गुरुवार, 17 मार्च 2022

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया   

कविता गर्ग             
मुंबई। टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की प्रिया यानी, दिशा परमार को फैंस काफी पसंद करते हैं। होली में हर जगह रंगों की बौछार होती है। कहीं से भी कोई भी रंग लगा सकता है। ऐसे में अभिनेत्री दिशा परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह रंगों से बचकर भागती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, दिशा परमार पैपराजी को पोज दे रही थीं। इसी बीच उनके पीछे कुछ लोग होली खेल रहे थे और उसमें से एक लड़की रंग लगाने पर चीखती है। ऐसे में दिशा को लगता है कि उन पर किसी ने रंग डाला है तो वह भी जोर से चीखती हैं। पैरराजी उन्हें कहते भी हैं कि उन पर कोई रंग नहीं डालेगा लेकिन वह ये कहती हुई वहां से अपनी गाड़ी की ओर भाग जाती हैं कि निकल लो इससे पहले कोई कलर लगाए।अपनी गाड़ी के पास पहुंचकर दिशा ने पैपराजी को पोज देने के साथ ही सुरक्षित होली खेलने की नसीहत भी दी। दिशा ने कहा कि सभी को हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, अपने घर पर होली खेलें, ज्यादा बाहर न निकलें। दिशा परमार के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं‌।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...