यूपी के 15 करोड़ लोगों को 3 महीने का राशन मुफ्त
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ ने उत्तर-प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को तोहफा दिया है। उन्हें 3 महीने का राशन मुफ्त मिलेगा। यह निर्णय शनिवार को हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
लखनऊ के लोक भवन में कैबिनेट की पहली बैठक हुई। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कि आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
जानकारी हो कि कोविड महामारी के दौरान केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना शुरू की थी। इसकी मियाद नवंबर, 21 में खत्म हो रही थी। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार की तरफ से होली तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। घोषणा के बाद यूपी के पात्र कार्डधारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.