सोमवार, 21 मार्च 2022

राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका

राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका   

अखिलेश पांडेय      
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के चलते गृहयुद्ध की आशंका बढ़ गई है। जहां सरकार अल्पमत में आ गई है और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इसका गिरना तय है, वहीं अविश्वास प्रस्ताव के दौरान देश में हिंसा की आशंका के चलते कई बड़े शहरों में सेना सक्रिय हो गई है। उधर इमरान सरकार के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी बागी हो गया है।
इमरान खान ने अब असेंबली का विशेष सत्र 21 से नहीं, बल्कि 25 मार्च से बुलाया है। सत्र को 4 दिन और खिसकाने से विपक्षी दल भडक़ गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग है। पीटीआई के 14 सहित 24 बागी सांसद संसद के सिंध भवन में डटे हैं, जिससे इमरान सरकार खतरे में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...