रविवार, 13 मार्च 2022

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं

नाबालिग ने सीएम को गोली मारने की धमकी दीं    

संदीप मिश्र 
बिजनौर‌। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में दोबारा से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आठवीं कक्षा तक के छात्र के निशाने पर आ गए हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर धमकी भरी पोस्ट के वायरल होने के बाद हडबडाई पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद आठवीं कक्षा के छात्र को हिरासत में ले लिया। परिवार के लोगों ने किसी तरह माफी मांग कर पुलिस से बच्चे का पीछा छुड़वाया। पुलिस ने बच्चे की काउंस, दरअसल बिजनौर शहर के मोहल्ला बुखारा के निवासी एक नाबालिग किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट लिखी, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की बात कक्षा आठ के छात्र की ओर से कही गई है। पोस्ट वायरल होने के बाद जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हरकत में आई पुलिस ने तुरंत पोस्ट करने वाले युवक की तलाश करनी शुरू कर दी। पुलिस ने बताया है कि युवक शहर के मोहल्ला बुखारा का रहने वाला एक नाबालिक है, जो कि आठवीं कक्षा में पढ़ता है। पुलिस द्वारा फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया गया और रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई।

शहर कोतवाल राधेश्याम का कहना है कि पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की ओर से मामले को लेकर पुलिस से माफी मांगी गई है। जिसके बाद पुलिस द्वारा बच्चे की काउंसलिंग कराने की सलाह देते हुए उसे छोड़ दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...