सोमवार, 28 मार्च 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

मोमीन मलिक                  

नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।

लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...