सोमवार, 7 मार्च 2022

50 सीसी स्कूटर को जापान के हिसाब से तैयार किया

यामाहा के नए वीनो 50 में नए रंगों के अलावा इसके लुक को जारदार बनाने का काम कंपनी ने भरपूर किया है, हालांकि 2022 मॉडल में सिर्फ नए रंग दिए गए हैं। वैसे तो इस स्कूटर को अब ज्यादा बदलावों की जरूरत है भी नहीं, इसके फीचर्स शानदार हैं और रेट्रो प्रोफाइल का ये स्कूटर गोल हेडलैंप्स और रियर व्यू मिरर के साथ आता है। इसके साथ दमदार साइड पैनल्स दिए गए हैं जो इसे एंटीक लुक देते हैं। सामान रखने के लिए भी इस स्कूटर में खूब सारी जगह दी गई है। इसके अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में स्विंगआर्म सस्पेंशन दिए गए हैं। कंपनी ने बाइक के दोनों पहियों को डिस्क ब्रेक्स से लैस किया है।

यामाहा वीनो के साथ कंपनी ने 49 सीसी का इंजन दिया है जो 8000 आरपीएम पर 4.5पीएस ताकत और 6000 आरपीएम पर 4.1 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। ये स्कूटर आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम के साथ आता है, इससे ट्रैफिक की दशा में बड़ी मात्रा में पेट्रोल बचाया जा सकता है। 50 सीसी के इस स्कूटर की कीमत भारतीय नजरिए से काफी कम होनी चाहिए, लेकिन जापान में इसका दाम 203,500 येन है जो हमारी करंसी में करीब 1.33 लाख रुपये होती है। वैसे भी भारतीय बाजार में 50 सीसी स्कूटर का स्कोप बहुत कम है और यहां इसे लॉन्च किए जाने की उम्मीद भी बहुत कम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...