गुरुवार, 10 मार्च 2022

भाजपा 48, कांग्रेस 18, 2-2 निर्दलीय-बसपा: यूके

भाजपा 48, कांग्रेस 18, 2-2 निर्दलीय व बसपा: यूके

कृष्णा रावत डोभाल  

देहरादून। आखिरकार 10 मार्च का दिन उत्तराखंड में नई सरकार का परिदृश्य लेकर आया है, जनता ने अपने नुमाइंदे अगले 5 साल के लिए विधानसभा में भेज दिए हैं , बस अब इंतजार है नई सरकार के गठन का, जिस की कवायद आने वाले कुछ दिनों में पूरी हो जाएगी ऐसे में सबकी उत्सुकता बनी रहती है कि उत्तराखंड की किस सीट से कौन जीता। देखें उत्तराखंड की 70 सीटों का हाल, आपका वोट आपकी सरकार। भाजपा के खाते में 48 सीटें आई है कांग्रेस को कुल 18 सीटें मिली है, चार अन्य को मिली है।

देखिए पूरी लिस्ट

अल्मोड़ा- कैलाश शर्मा (बीजेपी)

रानीपुर- आदेश चौहान (बीजेपी)

बद्रीनाथ- राजेंद्र सिंह भंडारी (cong)

बागेश्वर – चंदन राम दास ( बीजेपी)

बाजपुर- यशपाल आर्य (cong)

भगवानपुर- ममता राकेश (cong)

भीमताल- राम सिंह खेरा (बीजेपी)

चकराता- प्रीतम सिंह (cong)

चंपावत – कैलाश चंद्र (बीजेपी)

चौबत्तखाल- सतपाल महाराज (बीजेपी)

देहरादून कैंट- सविता कपूर(बीजेपी)

देवप्रयाग- विनोद कंडारी (बीजेपी)

धनोल्टी- प्रीतम सिंह पंवार (बीजेपी)

धरमपुर- विनोद चमोली (बीजेपी)

धारचूला- हरीश सिंह धामी ( cong)

डोईवाला- बृज भूषण गैरोला (बीजेपी)

डीडीहाट- बिशन सिंह चुफाल (बीजेपी)

द्वाराहाट – मदन सिंह बिष्ट (cong)

गदरपुर- अरविंद पांडे (बीजेपी)

गंगोलीहाट – फकीर राम (बीजेपी)

गंगोत्री – सुरेश सिंह चौहान (बीजेपी)

घनसाली- शक्ति लाल शाह (बीजेपी)

हल्द्वानी – सुमित हृदेश (cong)

हरिद्वार – मदन कौशिक (बीजेपी)

हरिद्वार ग्रामीण – अनुपमा रावत (cong)

जागेश्वर- मोहन सिंह (बीजेपी)

जसपुर – आदेश सिंह चौहान (cong)

झबरेड़ा – वीरेंद्र कुमार (cong)

ज्वालापुर- रवि बहादुर (cong)

कालाढूंगी – बंशीधर भगत (cong)

कपकोट- सुरेश गढ़िया (बीजेपी)

कर्णप्रयाग – अनिल नौटियाल (बीजेपी)

काशीपुर- त्रिलोक सिंह चीमा ( बीजेपी)

केदारनाथ- शैला रानी रावत (बीजेपी)

खानपुर- उमेश शर्मा (निर्दलीय)

खटीमा- भुवन चंद्र कापडी (cong)

किच्छा- तिलक राज बेहड़ (cong)

कोटद्वार- रितु खंडूरी (bjp)

लक्सर- शहजाद (bsp)

लाल कुआं- मोहन सिंह बिष्ट (bjp)

लैंसडाउन- दिलीप रावत (bjp)

लोहाघाट- खुशाल सिंह (cong)

मंगलौर – सरवत करीमअंसारी (bsp)

मसूरी- गणेश जोशी (bjp)

नैनीताल – सरिता आर्या (bjp)

नानकमत्ता- गोपाल सिंह राणा (cong)

नरेंद्र नगर – सुबोध उनियाल (bjp)

पौड़ी – राजकुमार पोरी (bjp)

पिरान कलियर – फुरकान अहमद (cong)

पिथौरागढ़ – मयूख महर (cong)

प्रताप नगर – विक्रम सिंह नेगी (cong)

पुरोला – दुर्गेश्वर लाल (bjp)

रायपुर- उमेश शर्मा काऊ (bjp)

राजपुर रोड – खजान दास (bjp)

रामनगर- दीवान सिंह बिष्ट (bjp)

रानीखेत- प्रमोद नैनवाल (bjp)

ऋषिकेश- प्रेमचंद्र अग्रवाल (बीजेपी)

रुड़की – प्रदीप बत्रा (बीजेपी)

रुद्रप्रयाग- भरत सिंह चौधरी (बीजेपी)

रुद्रपुर- शिव अरोड़ा (बीजेपी)

सहसपुर- सहदेव सिंह पुंडीर (बीजेपी)

सल्ट- महेश जीना (बीजेपी)

सितारगंज – सौरभ बहुगुणा (बीजेपी)

सोमेश्वर- रेखा आर्य (बीजेपी)

श्रीनगर – धन सिंह रावत (बीजेपी)

टिहरी – किशोर उपाध्याय (बीजेपी)

थराली- भोपाल राम टम्टा(बीजेपी)

विकास नगर- मुन्ना सिंह चौहान (बीजेपी)

यम्केश्वर- रेनू बिष्ट (बीजेपी)

यमुनोत्री- संजय डोभाल ( निर्दलीय)

वहीं इन नतीजों में भाजपा के पाले में 47 सीटें, कांग्रेस 19 सीटों पर सिमटी। साथ ही दो सीटों पर निर्दलीय और दो पर बसपा कब्जा जमाने में कामयाब हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...