मंगलवार, 29 मार्च 2022

बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव

बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव 

राणा ओबरॉय              
चंडीगढ़। हाल ही में सरकार की ओर से बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव की घोषणा के तहत काम शुरू किया गया है। बता दें कि पेंशन के लिए सरकार की ओर से 3.5 लाख रुपये की आय तय की गई है। इसी कड़ी में अब विभिन्न प्रशासनिक विभागों द्वारा पारिवारिक पहचान पत्र में आय की जांच का काम शुरू किया गया है। इस बार सिर्फ शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों को भी शामिल किया गया है।
800 टीमों का किया गया है गठन।
आपकी जानकारी के लिए बता दिया जायें कि पिछले वर्ष भी शिक्षकों की ओर से पारिवारिक पहचान में शामिल आय की जांच का कार्य किया गया था। इस कार्य के तहत आठ सौ से अधिक टीमों का गठन किया गया है। जो आय को लेकर घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं। पहचान पत्र के अनुसार सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा.इसके तहत अब पांचवें चरण में आय की जांच की जा रही है। एक टीम में तीन सदस्य होते हैं। इसमें एक शिक्षक, एक ग्राम सचिव और एक लिपिक होता है।‌इस सर्वे की खास बात यह है कि जब भी किसी घर में आय की जांच की जाती है तो तीनों सदस्य अलग-अलग समय पर उस तक पहुंचते हैं और उसकी जांच करते हैं।
पहले दो चरणों में इन टीम सदस्यों की ओर से पारिवारिक पहचान पत्र बनाने का काम किया गया। अब आय की जांच कर रहे है। इस कार्य के लिए जिले में कुल तीन नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।‌ जिन्हें विधानसभा क्षेत्र के अनुसार काम दिया गया है।
जिला नोडल अधिकारी ने ये कहा
परिवार के पहचान पत्र में शामिल आय की जांच के लिए शुरू किए गए इस सर्वे के जिला नोडल अधिकारी सोमदत्त ने कहा कि सर्वे का काम तेजी से किया जा रहा है। इस कार्य में अपर उपायुक्त संवर्तक सिंह के आदेश पर कार्य किया जा रहा है। यानी कि प्रशासन ने इस काम में तेजी लानी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि हरियाणा के सभी बुजुर्ग पुरुष और महिलाएं हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। वृद्धावस्था पेंशन योजना हरियाणा 2022 के तहत 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के हरियाणा के सभी लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार द्वारा हर महीने पेंशन पाने के लिए वृद्ध लोग आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
नए बदलाव के बाद हरियाणा वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी।‌ ऐसे में आवेदक के पास बैंक खाता होना अनिवार्य है और बैंक खाता आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए। इस वृद्धावस्था पेंशन योजना 2022 के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को 2500 रुपये पेंशन के रूप में मिलेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...