शामली की 3 सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन की जीत
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद शामली की तीनों विधानसभा सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन ने जीत दर्ज की है। शुरूआती दौर में शामली विधानसभा सीट पर ही भाजपा प्रत्याशी बढत बनाये रखें। लेकिन, बाद में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र की मतगणना में पिछड गए। वही, कैराना व थाना भवन सीट पर गठबंधन प्रत्याशी शुरू से ही बढत बनाकर चले। थाना भवन सीट पर गन्ना मंत्री सुरेश राणा की करारी हार से भाजपा को झटका लगा है।
शामली जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर मतगणना कार्य सुबह 8 बजे ही शुरू करा दिया था। शुरूआती दौर में शामली विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी तेजेन्द्र निर्वाल बढत बनाकर मुकाबले को रौचक बनाये रखें। वही, कैराना व थाना भवन सीट पर गठबंधन प्रत्याशी शुरू से ही भाजपा प्रत्याशियों को मात देकर बढत लेकर चले। कैराना सीट पर सपा प्रत्याशी नाहिद हसन व भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह के बीच ग्रामीण क्षेत्र में कडी टक्कर रही। कस्बा कैराना में नाहिद हसन ने भाजपा प्रत्याशी को लगभग 18 हजार वोटों की लीड से पीछा कर दिया और अंत में सपा प्रत्याशी नाहिद हसन ने भाजपा प्रत्याशी मृगांका सिंह को 28,284 वोटों से मात दे दी। वही शामली विधानसभा सीट पर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चैधरी बढत बना गए और अंत तक जारी रही। मौजूदा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल को 7262 वोटों से मात देते हुए रालोद प्रत्याशी प्रसन्न चैधरी ने जीत दर्ज की। थानाभवन विधानसभा सीट पर पहले राउंड में गन्ना मंत्री सुरेश राणा 171 वोटों से ही बढत बना पाये।
जिसके बाद गठबंधन प्रत्याशी अशरफ अली खान ने गन्ना मंत्री को आगे नही पहुंचने दिया और प्रत्येक राउंड में गन्ना सुरेश राणा को कडी चुनौती देते हुए अंत में 10853 वोटों से जीत दर्ज की। तीनों विजेता प्रत्याशियों को आरओ द्वारा जीत के प्रमाण पत्र दिए गए। तीनों प्रत्याशियों ने संयुक्त रूप से कहा कि यह जीत किसानों के नाम समर्पित है। 36 वर्ग के लोगों ने गठबंधन प्रत्याशियों को जीत दिलाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.