31 मार्च से कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला: केंद्र
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कोरोना के घटते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च से तमाम कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है। हालांकि, फेस मास्क और दो गज की दूरी का नियम बरकरार रहेगा। इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 23,087 रह गई है।
इस बीच केंद्र सरकार 'अंतिम प्रहार' को मंजूरी दे सकती है। इसमें सभी व्यस्कों (18 साल से ऊपर के लोग) को कोविड बूस्टर डोज लगाने की मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को दोपहर 3 बजे की मीटिंग होगी, इसमें बूस्टर डोज पर चर्चा होगी। भारत में कोविड केस भले ही कम हो रहे हैं लेकिन एशियाई देश जैसे साउथ कोरिया, चीन और इजरायल के साथ-साथ यूरोप के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज जरूरी की जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.