यूएसए: 22 वर्षीय युवती को कुत्तों ने 800 बार काटा
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में 22 वर्षीय युवती पर कुत्तों ने हमला कर दिया। दो कुत्तों ने जैकलीन डूरंड को 800 बार काटा, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह विकृत हो गया। इस हमले में घायल जैकलीन की जान जाते-जाते बची।जैकलीन को लगा कि अब उसका बॉयफ्रेंड नाथन साथ छोड़ देगा, लेकिन नाथन पूरे समय जैकलीन के साथ रहा।
बीते साल क्रिसमस से पहले हुई इस दर्दनाक घटना के बारे में बताते हुए जैकलीन डूरंड कहती हैं, 'मुझे लगता है कि कुत्तों के हमले ने हमें और भी करीब ला दिया। जैकलीन ने जब नाथन से पूछा कि क्या वो अब भी मेरे साथ रहना चाहता है? इसके जवाब में नाथन ने कहा, 'मैं किसी और के साथ नहीं रहना चाहता। नाथन ने कुत्तों के हमले में कान-नाक-होंठ-चेहरा विकृत करा चुकी जैकलीन के साथ रहने की हामी भरी। गौरतलब है कि कुछ समय पहले जब नाथन को कैंसर हुआ था तो जैकलीन ने उसकी देखभाल की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.