रूस-यूक्रेन के बीच जंग, क्वाड देशों की वर्चुअल बैठक
अखिलेश पांडेय
नई दिल्ली/कीव/ मास्को। 3 फरवरी को भी रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान गई। हालांकि, सभी देश दोनों को युद्ध रोकने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच गुरुवार को क्वाड्रीलैटरल सिक्योरिटी डायलॉग यानी क्वाड देशों की वर्चुअल बैठक हुईं। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने हिस्सा लिया। मामले में विदेश मंत्रालय ने कहा कि सितंबर 2021 में वाशिंगटन में क्वाड नेताओं ने बैठक की थी।
जिसमें कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा हुई, उसी बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए गुरुवार को क्वाड की वर्चुअल बैठक बुलाई गई है। क्वाड लीडर इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण विकास के बारे में विचारों और आकलन का आदान-प्रदान किया। क्वाड लीडर्स क्वाड के समकालीन और सकारात्मक एजेंडे के हिस्से के रूप में घोषित लीडर्स की पहल को लागू करने के लिए चल रहे प्रयासों की भी समीक्षा करेंगे।
क्वाड क्या है?
क्वाड भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी वाला एक संगठन है। साल 2007 में जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसका प्रस्ताव रखा था, लेकिन उस वक्त ऑस्ट्रेलिया चीन की दबाव में आ गया, जिस वजह से इसका गठन नहीं हो पाया। 2008 में ऑस्ट्रेलिया क्वाड से बाहर हुआ, लेकिन 2017 में उसकी वापसी हो गई। उस वक्त इसका नाम क्वाड 2.0 रखा गया था, लेकिन इसे अभी आमतौर पर क्वाड नाम से जाना जाता है। क्वाड के गठन का मूल उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति-स्थिरता स्थापित करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना है, लेकिन चीन का मानना है कि चारों देशों ने उसके खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए इसका गठन किया है। भारत हमपर कैसे भरोसा करेगा। अमेरिकी सीनेटर ने पाकिस्तान के नाम पर अपनी ही सरकार को खूब लताड़ा। भारत और ऑस्ट्रेलिया का संयुक्त ‘मिशन चीन’ कार्यक्रम शुरू, इसी महीने राष्ट्रपति बाइडेन से मिलेंगे। पीएम मोदी अमेरिका जैसे ‘दगाबाज दोस्त’ के साथ चीन को चुनौती दे पाएगा भारत। क्यों बढ़ गई मोदी सरकार की चिंता। अमेरिका में भारतीय विदेश मंत्री, चीन-वैक्सीन और व्यापार को लेकर बेहद महत्वपूर्ण समझौते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.