गुरुवार, 17 मार्च 2022

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सर्राफा की खरीदारी करने वालों के लिए यह अच्‍छी खबर है। सोना व चांदी सस्‍ता हो गया है। सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को फिर गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 202 रुपये गिर गया है। इस तरह गत 5 दिनों में गोल्ड के दामों में 3500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा चुकी है। सोने का भाव आज क्रमश: 24 कैरेट और 22 कैरेट 10 ग्राम के लिए 540 रुपये और 500 रुपये कम हो गया है।पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया।
तीन दक्षिणी शहरों में 24 कैरेट शुद्धता का मूल्य 10 ग्राम के लिए 51,930 रुपये है। इसके अलावा, केरल में 22 कैरेट कीमती धातु का कारोबार 47,600 रुपये पर हो रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम की कीमत राज्य में 51,930 रुपये है। नासिक और पटना में 22 कैरेट शुद्धता वाला 10 ग्राम 47,680 रुपये में खरीदा जा रहा है, जबकि इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोना 52,010 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 47,750 रुपये है। समान मात्रा में 22 कैरेट शुद्धता का मूल्य आज दोनों उत्तरी शहरों में 52,080 रुपये है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...