शनिवार, 19 मार्च 2022

राहत: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती

राहत: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकलीं भर्ती 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। इंडियन आर्मी में दसवीं पास के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकली हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुक, टेलर, बार्बर, आदि के पद भरे जाएंगे। ये पद जबलपुर, मध्य प्रदेश  के लिए हैं। अगर आप भी इंडियन आर्मी के इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे नीचे बताए गए पते पर अंतिम तारीख के पहले भेज सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 14 पद भरे जाएंगे। इन पदों के विषय में विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र में भी प्रकाशित हुआ है। वहां से भी डिटेल देख सकते हैं।
इन पदों के बारे में विस्तार में जानकारी पाने के लिए इस वेबसाइट पर जा सकते हैं-www.indianarmy.nic.in कैंडिडेट्स वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स लगाकर नीचे बताए पते पर भेज दें।
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास संबंधित क्षेत्र की जानकारी और डिप्लोमा आदि भी होना चाहिए।
इन पदों पर सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को लेवल वन के अनुसार महीने के 18,000 रुपए सैलरी मिलेगी। केवल कुक के पद के लिए सैलरी 19,900 रुपए तय की गई है।
इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल रखई गई है। ये यूआर कैटेगरी के लिए है। ओबीसी और आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है।
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और फिजिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर होगा। पहले एप्लीकेशन के बेसिस पर कैंडिडेट्स को फाइनल किया जाएगा फिर चुने हुए कैंडिडेट्स आगे की प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किए जाएंगे।
पूरे भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म इस पते पर भेजें - कमांडेंट, ग्रेनेडियर्स रेजिमेंटल सेंटर, जबलपुर (एमपी) पिन – 482001। रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के तीस दिन के अंदर आवेदन करना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...