मंगलवार, 22 मार्च 2022

अरुणाचल-मिजोरम में तंबाकू का सेवन सर्वाधिक

अरुणाचल-मिजोरम में तंबाकू का सेवन सर्वाधिक   

इकबाल अंसारी    
ईटानगर/आईजोल। अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों में तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। मीडियाकर्मियों के लिए वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (जीवाईटीएस)-4 और तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थानों पर एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के लिए राज्य सलाहकार आर लालरेमरुता ने सोमवार को कहा कि मिजोरम में 13-15 वर्ष के आयु वर्ग के कम से कम 58 प्रतिशत छात्र तंबाकू का सेवन करते है।
अधिकारी ने 2019 में आयोजित वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण (जीवाईटीएस) -4 की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में इस आयु वर्ग के छात्रों में तंबाकू उत्पादों का सेवन करने वालों की संख्या देश में सर्वाधिक है। यह रिपोर्ट अगस्त 2021 में जारी की गयी थी।
साथ ही लालरेमरुता ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 44 प्रतिशत छात्र धूम्रपान करते हैं, जबकि 33 प्रतिशत छात्र धुआंरहित तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। इन राज्यों में इस आयु वर्ग के 35 प्रतिशत किशोर सिगरेट पीते हैं जबकि 4.6 प्रतिशत किशोर बीड़ी पीते हैं।
वहीं बताया कि छात्रों में तंबाकू उत्पादों के सेवन की उच्च दर का प्रमुख कारण साथियों से पड़ने वाला प्रभाव है। लालरेमरुता के अनुसार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान द्वारा एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण के हिस्से के रूप में 2019 में मिजोरम में वैश्विक युवा तंबाकू सर्वेक्षण किया गया था। इसमें 21 स्कूलों के कुल 1,404 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...