'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के नाम 1 और उपलब्धि
कविता गर्ग
मुंबई। टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी और पारिवारिक शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले 13 सालों से भी ज्यादा समय से दर्शकों की सभी टेंशन को दूर कर उन्हें केवल हंसा रहा है और जल्द ही ये अपने 14 साल पूरे कर लेगा। वहीं अब शो के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। जिससे मेकर्स और शो के कलाकार फूले नहीं समा रहे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो ने अपने 3400 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। यानि शो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। ये चाहने वालों का प्यार ही है जो लगातार इस शो को मिलता जा रहा है और यही कारण है कि पिछले 13 सालों से ये न केवल चल रहा है बल्कि टीआरपी में भी बना है। इसके किरदार और कलाकार घर घर में फेमस हो चुके हैं। और इन किरदारों ने बना ली है लोगों के दिलों में खास जगह।
पिछले 13 सालों में शो को कई कलाकार अलविदा कह चुके हैं। कुछ का निधन हो गया तो कुछ ने किन्ही और कारणों से शो को छोड़ने का फैसला किया। नेहा मेहता (अंजलि भाभी), भव्य गांधी (टप्पू), झील मेहता (सोनू), गुरचरण सिंह (सोढी), निधि भानुशाली (सोनू), मोनिका भदौरिया (बावरी) इस शो को छोड़ चुकी हैं तो वहीं डॉ. हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आजाद और नट्टू काका यानि घनश्याम नायक का निधन हो चुका है।
4 साल से दयाबेन की वापसी का भी है इंतजार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.