शनिवार, 26 मार्च 2022

कक्षा-12 के बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन

कक्षा-12 के बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन   
राजू सक्सेना 
कौशाम्बी। भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी स्कूल में कक्षा-12 के बच्चों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 11 के छात्रों ने कक्षा 12 के छात्रों  को सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विदाई दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव नें दीप प्रज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य संजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्रों को निरंतर आगे बढ़ने की सलाह देते हुए भविष्य में और भी बेहतर करने की शुभकामनाएं देते सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान विदाई में अनेक गेम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।छात्रों ने ग्रुप डांस करके सभी का मन मोह लिया। शनिवार के कार्यक्रम में दीपक पाल को मिस्टर बीएमवी तथा शिखा पांडेय को मिस बीएमवी चुना गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कक्षा 11 के छात्रों का सहयोग रहा। इस अवसर पर स्कूल के समस्त अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन गरिमा सिंह और अन्जली भारती ने किया बिदाई समारोह के अवसर पर सुधाकर सिंह,अनिल मिश्रा,अवधेश मिश्रा,रामसनेही श्रीवास्तव,सुशील श्रीवास्तव आर0के0सिंह,नागेन्द्र,शिवम केसर्वानी,रश्मी,रजनी,पूनम साहिबा दीपाली,सीता,खुशबू सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...