सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ है। केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। हमलावरों ने गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी के लिए लगाए गए बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा की की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा ने करीब सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। विरोध प्रदर्शन में 150-200 कार्यकर्ता शामिल थे। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा ने यह प्रदर्शन केजरीवाल के विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान के खिलाफ रखा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.