रविवार, 27 मार्च 2022

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती

असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती 

अविनाश श्रीवास्तव           
पटना। अगर आप बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है। दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 107 पदों पर आवेदन किया जाएगा। आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें इन पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से रिमोट सेंसिंग और जीआईएस में बैचलर ऑफ प्लानिंग / पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स / मास्टर इन प्लानिंग / मास्टर इन टाउन प्लानिंग / मास्टर इन रीजनल प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन अर्बन प्लानिंग / मास्टर इन सिटी प्लानिंग / मास्टर इन कंट्री प्लानिंग में डिग्री होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 6 अप्रैल 2022 है।
वहीं आयोग कार्यालय में आवेदन की हार्ड कॉपी व सर्टिफिकेट्स प्राप्त होने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2022 (शाम 5 बजे) तक है। अगर बात करें आयु सीमा की तो आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य के लिए 750 रूपये, बिहार के एससी / एसटी के लिए 200 रूपये, एससी/एसटी/बिहार की महिलाओं के लिए 200 रूपये, पीडब्ल्यूडी के लिए 200 रूपये वहीं अन्य के लिए 700 रूपये निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। लिखित परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। वहीं चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार शामिल नहीं है। लिखित परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...