शुक्रवार, 4 मार्च 2022

100वां मैच खेल रहे कोहली ने 8,000 रन पूरे कियें

100वां मैच खेल रहे कोहली ने 8,000 रन पूरे कियें    

मोमीन मलिक      
नई दिल्ली/कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। मोहाली टेस्ट की पहली पारी में 38 रन पूरे करते ही विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, द वॉल राहुल द्रविड़, लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ये कारनामा कर चुके हैं। 
विराट कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे धीमे भारतीय बने हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बनने के लिए 169 पारियां लीं, वहीं सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने 154 पारियों में 8000 टेस्ट रन जड़े थे। बात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है, उन्होंने इतने रन बनाने के लिए मात्र 152 पारियां लीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...