मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022

व्हाट्सएप ने वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी

व्हाट्सएप ने वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए लगातार ऐप में नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। हाल में ही इसके कई फीचर्स को बीटा फेज में स्पॉट किया गया है। व्हाट्सएप प्लेटफॉर्म ने बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज प्ले करने की सुविधा जोड़ी है। अब ऐप वॉयस कॉल्स के लिए एक नया इंटरफेस रोलआउट कर रहा है। हालांकि, यह इंटरफेस अपेडट अभी बीटा वर्जन में मिल रहा है। यानी जो यूजर्स वर्कशॉप का बीटा वर्जन इस्तेमाल करते हैं, उन्हें ही नया इंटरफेस नजर आएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को व्हाट्सएप पर कॉलिंग के वक्त नया इंटरफेस नजर आएगा. यूजर्स को अब रियल टाइम वॉयस वेवफॉर्म में ग्रुप कॉल के वक्त नजर आएगी, जिससे आपको पता चलेगा कि कौन बोल रहा है।

इसके अलावा व्हाट्सएप वॉयस कॉल इंटरफेस पर वॉलपेपर भी दिखाएगा। हालांकि, आप इसे फिलहाल चेंज या रिमूव नहीं कर सकते हैं, हो सकता है कंपनी बाद में आपको यह ऑप्शन उपलब्ध कराए। बता दें कि एंड्राइड यूजर्स को पहले से ही बीटा वर्जन में यह फीचर मिल रहा है। अब आईओएस यूजर्स भी अपडेटेड वॉयस इंटरफेस यूज कर सकेंगे। यह फीचर आईओएस के व्हाट्सएप 22.5.0.70 वर्जन में मिल रहा है।
ऐप कब तक इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी करेगा इसकी फिलहाल जानकारी नहीं है। इसके अलावा व्हाट्सएप ने हाल में ही इ फोन और आईपैड यूजर्स के बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज प्ले करने का फीचर जारी किया है। इसके साथ ही ऐप पर वॉयस मैसेज के दौरान रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम करने का ऑप्शन भी मिल रहा है।
यानी इस फीचर की मदद से यूजर्स व्हाट्सएप पर वॉयस मैसेज भेजने वक्त रिकॉर्डिंग को बीच में रोक सकते हैं और फिर वहीं से अपने मैसेज की रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं।इस तरह के कई अन्य फीचर्स भी हैं, जो जल्द ही हमें व्हाट्सएप पर देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसके रोल आउट होने की टाइम लाइन की जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...