राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के घर में घुसपैठ की कोशिश
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश की गई। बुधवार सुबह एक शख्स ने अजीत डोभाल के घर घुसने की कोशिश की। शख्स का नाम शांतनु रेड्डी है और वो कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। शांतनु ने नोएडा से रेड कलर की एसयूवी किराए पर ली थी। रेड्डी ने जब डोभाल के घर घुसने की कोशिश की तो उसे गेट पर ही दबोच लिया गया। सुरक्षा में सेंध का ये मामला दिल्ली के हाई सिक्योरिटी इलाके में हुआ है। एनएसए अजीत डोभाल की सिक्योरिटी भी काफी कड़ी रहती है। डोभाल देश के उन 40 लोगों में शामिल हैं। जिन्हें जेेेड़+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली है। देश में वीवीआईपी को अलग-अलग कैटेगरी की सुरक्षा मिलती है। इसमें एसपीजी कवर के बाद जेेेड़+ भारत की सर्वोच्च सुरक्षा की कैटेगरी है।
हर एक वीवीआईपी जिसको जेड़+ कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। उसके चारों तरफ सुरक्षा का कड़ा पहरा होता है। इसमें 58 जवान शामिल होते हैं। इस कैटेगरी में 10 आर्म्ड स्टैटिक गार्ड, 6 पीएसओ (निजी सुरक्षा गार्ड), 24 जवान, 5 वॉचर्स (दो शिफ्ट में) तैनात रहते हैं। साथ ही एक इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर भी इंचार्ज के तौर पर रहता है। इनके अलावा वीवीआईपी के घर में आने-जाने वाले लोगों के लिए 6 फ्रीस्किंग और स्क्रीनिंग करने वाले तैनात रहते हैं। 6 ट्रेन्ड ड्राइवर भी रहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.