सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। एनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च है। 

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) 43।

मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) 90।

अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) 35।

एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 04।

एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 10।

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 07।

ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) 02।

क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 09।

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (आरएस-01) – 10वीं पास या आईटीआई होना चाहिए।रखरखाव सहायक (मैक) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई होना चाहिए।
रखरखाव सहायक (चुनाव) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
एमसीओ जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – इंडस्ट्रियल/डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी) (आरएस-04)- मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ योग्यता के बाद ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...