नया 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करेगा जियो, कीमत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी, रिलायंस जियो ने पिछले साल एक नया स्मार्टफोन, जियो फोन नेक्स्ट लॉन्च किया था। जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन कहा जा रहा था। हाल ही में यह खबर आई है कि जल्द ही अब जियो एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी फोन होगा। इसकी बेहद कम कीमत और शानदार फीचर्स तारीफ के काबिल हैं। आइए इस फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं।
मार्केट में उड़ने वाली खबरों की मानें तो पिछले साल जियो फोन नेक्स्ट की सफलता के बाद अब जियो एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, जो एक 5जी स्मार्टफोन होगा और इसे जियो फोन 5जी नाम दिया गया है।
जहां आधिकारिक तौर पर जियो ने इस फोन के बारे में कुछ नहीं कहा है, कई लीक्स के जरिए इस फोन के फीचर्स और कीमत सामने आई है। एंड्रॉयड सेंट्रल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन आईपीएस एलसीडी पैनल वाली 6.5-इंच की एचडी+ स्क्रीन और 20:9 के ऐस्पेक्ट रेशियो के साथ मार्केट में आ सकता है। फोन के स्टोरेज की बात करें तो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 एसओसी पर काम करने वाला यह फोन 4जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। फोन में दिए गए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट की मदद से इस स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो जियो के इस 5जी स्मार्टफोन में एक डूल रीयर कैमरा सेटअप होगा जिसमें मेन सेन्सर 13एमपी का होगा और एक 2एमपी का मैक्रो कैमरा होगा।
सेल्फी लेने के लिए इसमें एक फ्रंट कैमरा भी दिया जाएगा जिसका सेन्सर 8एमपी का हो सकता है। 5जी सेवाओं वाले इस फोन में आपको वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और गूगल असिस्टेन्ट जैसे कई सारे फीचर्स मिल जाएंगे। चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए ये फोन एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल करेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फीचर्स की तरह जियो फोन नेक्स्ट की कीमत को लेकर भी लीक्स के जरिए ही जानकारी सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार रुपये से 12 हजार रुपये के बीच हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.