एजेंसी के कर्मचारी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
कविता गर्ग
ठाणे। महाराष्ट्र विधान परिषद के पूर्व कांग्रेस सदस्य संजय दत्त के खिलाफ अपनी गैस एजेंसी के एक पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। मानपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 27 वर्षीय शिकायतकर्ता दीपक निकालजे ने आरोप लगाया है कि पूर्व एमएलसी दत्त और उनके सहयोगियों ने रविवार की रात डोम्बिवली कस्बे के पिसवाली इलाके में उनके साथ मारपीट की और नतीजा भुगतने की धमकी दी।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने दत्त और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा- 324 (स्वेच्छा से हथियार या अन्य तरीकों से नुकसान पहुंचाने), धारा-504 (जानबूझकर अपमानित करना या शांति भंग करने के लिए उकसाना) और धारा-506 (आपराधिक तरीके से धमकाने) के तहत मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.