गाजियाबाद को पॉलिथीन मुक्त बनाए रखना, अपील
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। जिला नगर निगम द्वारा पूरे शहर में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ वृहत स्तर पर चालान काटने की कार्यवाही चल रही है।साथ ही पूरे शहर को पॉलिथीन मुक्त बनाए रखने के लिए भी अपील की। डॉ. मिथिलेश ने बताया कि एनजीटी के आदेशों के क्रम में शहर में लगातार गंदगी फैलाना वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। जिसमें क्षेत्रीय निवासियों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इसी क्रम में सोमवार को वसुंधरा जोन के अंतर्गत गंदगी फैलाने डस्टबिन का प्रयोग ना करने तथा अतिक्रमण करने पर चालान काटकर ₹20,700 रुपए की वसूली की गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश ने स्वयं वसुंधरा जोन में उपस्थित होकर बाजारों में दौरा किया गया। उन्होंने दुकानदारों को डस्टबिन का प्रयोग करने की हिदायत दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.