रविवार, 13 फ़रवरी 2022

76 सपाइयों ने 'भाजपा' की सदस्यता ग्रहण की

76 सपाइयों ने 'भाजपा' की सदस्यता ग्रहण की   

संदीप मिश्र     

अमेठी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के ऐन वक्त अमेठी में समाजवादी पार्टी को भारतीय जनता पार्टी ने करारा झटका दिया है। एक साथ 76 सपाइयों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है। पार्टी में शामिल हुए यह सभी लोग अब बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनता के बीच जाकर वोट मांगेंगे। दरअसल, अमेठी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह की ओर से कस्बा स्थित दद्दन सदन कार्यालय में भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया था। जिसमें अमेठी विधानसभा क्षेत्र के कई बड़े चेहरों ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर संजय सिंह के नेतृत्व को समर्थन देते हुए बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। 

इस सदस्यता अभियान में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने अपने 76 समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए भगवा चोला धारण कर लिया है। इसके अलावा भादर ब्लाक के सपा नेता एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य महेंद्र प्रताप सिंह ने भी दो दर्जन लोगों के साथ पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग

विभव को दी गई सुरक्षा वापस लेने की मांग  अमित शर्मा  चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सोमवार को दिल्ली के पूर्...