मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला

संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण 'विकास' कराएंगे शुक्ला     

अश्वनी उपाध्याय           गाज़ियाबाद। शहर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार पंडित के. शुक्ला ने कहा, कि जनता के स्नेह एवं आशीर्वाद से विधायक बनने के बाद जहां वह शहर विधान सभा के संपूर्ण क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराएंगे। वहीं, उनकी प्राथमिकता लाइन पार क्षेत्र को मुख्य शहर से कनेक्ट करने के लिये आरओबी एवं पुल बनवाने की होगी।

बसपा प्रत्याशी शुक्ला ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग एवं आर्शीवाद मिल रहा है। उन्होंने कहा, कि पांच सालों में शहर विधानसभा क्षेत्र विकास से पूरी तरह से अछूता रहा है। जिसकी वजह से शहर विधानसभा क्षेत्र में रहने वाले मतदाता विकास के लिये परिवर्तन का मन बना चुके हैं। उन्होंने बताया कि यहां के रहने वाले युवाओं को रोजगार दिलवाने के लिये वह एनएच-24 पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र का विस्तारीकरण करवाकर वहां पर इंडस्ट्रियल हब बनाने की मुहिम छेड़ेंगे। जब उनसे यह पूछा गया कि उनका सीधा मुकाबला किस दल के प्रत्याशी से होगा तो उन्होंने तपाक से कहा कि जिस प्रकार से उन्हें हर वर्ग और हर जाति के अलावा हर आयु के नागरिकों से स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। उसे देखकर तो वह यही कह सकते हैं कि उनकी जीत के बीच कोई नहीं आ रहा है।

केके शुक्ला ने यह भी कहा कि वर्ष 2000 के बाद अब तक जितने भी विधायक बने, उन्होंने लाइन पार के विकास की बात तो दूर, शहर विधानसभा के विकास की ओर थोड़ा भी ध्यान नहीं दिया। इस बार शहर विधानसभा के प्रबुद्ध एवं संभ्रांत नागरिकों ने यह मन बना लिया है कि 10 फरवरी को हाथी का बटन दबाकर उन्हें भारी बहुमत से जिताकर लखनऊ भेजेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...