राष्ट्रीय महासचिव ने जिलाध्यक्ष को दिखाया तमाचा
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आगरा के बाह में समाजवादी पार्टी की रैली में अजीब वाकया देखने को मिला। सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने हुई इस घटना को देखकर सभा में मौजूद लोग भी हैरान रह गए। दरअसल बाह विधानसभा क्षेत्र में हो रही रैली में सपा के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद रामजी लाल सुमन अपना भाषण शुरू करने जा रहे थे, लेकिन इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और सपा प्रमुख अखिलेश यादव बात करने लगे।
इसके बाद रामजी लाल जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के पास पहुंचे और चुप रहने की हिदायत दी। इसके बाद जैसे ही रामजी लाल सुमन ने माइक संभालकर कहा कि, ‘मैं अखिलेश को पूर्व मुख्यमंत्री नहीं मानता। मैं उन्हें भावी मुख्यमंत्री मानता हूं।’ वैसे ही जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और अखिलेश यादव फिर बातचीत करने लगे।
यह देखकर सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजी लाल सुमन को गुस्सा आ गया और तेज रफ्तार से जिलाध्यक्ष वर्मा के पास पहुंचे और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठा दिया। हालांकि अखिलेश यादव ने तेजी दिखाते हुए जिलाध्यक्ष को बचा लिया। इस दौरान जिलाध्यक्ष वर्मा सहम गए, लेकिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव हंसते नजर आए। इसके बाद अखिलेश यादव ने हाथ जोड़कर सभा मौजूद लोगों से माफी मांगी और फिर मास्क हटाकर हंसते रहे। वहीं, रामजीलाल सुमन का मंच पर सपा जिलाध्यक्ष को तमाचा दिखाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.