बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

महेंद्र व होरीलाल ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की

महेंद्र व होरीलाल ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की     

विजय कुमार       
कौशाम्बी। भीम आर्मी और कांग्रेस छोड़कर महेंद्र गौतम और होरीलाल गौतम ने बुधवार को बसपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान बसपा की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि अब बहुजन समाज पार्टी जिले में और भी मजबूत हो चुकी है। वहीं कार्यक्रम के बाद बसपा नेत्री ने विधान सभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में जनसम्पर्क भी किया।    
यहां पर बताना है कि कांग्रेस पार्टी में रहे महेंद्र गौतम जो मंझनपुर का विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए गए थे। महेंद्र गौतम ने कांग्रेस छोडकर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। इसी तरह होरीलाल गौतम ने भीम आर्मी को छोडकर बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए बसपा प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने जिले में बसपा को मजबूत बताते हुए कहा कि अब जिले में बसपा का परचम लहराएगा। 
हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित कर बसपा के लिए पूरी ताकत से काम करने की बात कही। वहीं स्वागत कार्यक्रम के बाद बसपा प्रत्याशी ने क्षेत्र के गुवारा, दरियापुर, भइला, अम्बावा सहित तकरीबन एक दर्जन गांवों में जनता से सम्पर्क कर बसपा के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान गांवों की महिलाओं ने बसपा प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि एक महिला के लिए हम सभी महिलाएं आगे आकर पूरी ताकत से बसपा को मजबूत बनाएंगी। इस मौके पर महेंद्र गौतम, अतुल योगी, रामू सरोज, शिवकुमार सरोज, मोईन अली, अभिनंदन, शैलेंद्र, बंशीलाल चौधरी, दूखीलाल, शंकरदयाल पाडेय, पवन दुबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...