लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जनपद गाजियाबाद की गिनती विश्व के सबसे प्रदूषित शहरों में होती है। जिले में वायु प्रदूषण का कारण सड़कों और निर्माण स्थलों पर उड़ती धूल, ट्रैफिक जाम और औद्योगिक प्रदूषण है। शहर से प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर की पहल पर गाज़ियाबाद नगर निगम ने लंग्स ऑफ गाज़ियाबाद अभियान की शुरुआत की है। पब्लिक प्राइवेट पार्टनर्शिप के आधार पर शुरू किए गए लंग्स आफ गाजियाबाद अभियान के अंतर्गत शहर के सबसे प्रदूषित क्षेत्रों को चिह्नित कर वहाँ पौधारोपण किया जा रहा है। अभियान की शुरुआत में कविनगर औद्योगिक क्षेत्र में नगर निगम ने कंपनियों के सीएसआर फंड के माध्यम से दयानंद पार्क में 21 हजार पौधे मियावाकी पद्धति से लगाने का निर्णय लिया है।
अभियान के अंतर्गत दयानंद पार्क में फैली जंगली झाड़ियों को साफ कर यहां मियावाकी पद्धति से जंगल तैयार करने के लिए जमीन तैयार की गई। बुधवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर और इंडियन आयल के अधिकारियों, प्रयास यूथ फाउंडेशन के सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर दयानन्द पार्क में सात हजार पौधे रोपित किए हैं। इसकी देखभाल के लिए उद्यान विभाग के अधिकारियों की एक टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे की पौधे खराब न हों।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.