मुकेश अंबानी ने 'रॉल्स रॉयस' की नई कार खरीदीं
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने लक्जरी कार निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस की नई कार खरीदी है। इस कार की कीमत 13 करोड़ 14 लाख बताई जा रही है। रिलायंस द्वारा खरीदी गई यह हैचबैक कार ब्रिटेन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी रॉल्स रॉयस द्वारा बनाई गई है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आरटीओ अधिकारियों की बातों पर विश्वास किया जाए तो यह भारत में अब तक की सबसे महंगी कार खरीदी गई है।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि इस कार का रजिस्ट्रेशन साउथ मुम्बई स्थित तारदेव क्षेत्रीय परिवहन कार्यलय में 31 जनवरी को हुआ है। जब कार को 2018 में लांच किया गया था उस समय इसका बेस प्राइस 6 करोड़ 95 लाख था। ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स के अनुसार इस कार का मॉडिफिकेशन किया गया, जिसके बाद इसके दाम में वृद्धि हो गई। बता दें कि ग्राहक की मांग के अनुसार कार में अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार 20 लाख रुपए एकमुश्त टैक्स के रूप में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की तरफ से जमा करा दिया गया है। इसका रजिस्ट्रेशन 30 जनवरी 2037 तक वैध है। 40 हजार रुपए रोड सेफ्टी टैक्स भी जमा कर दिया गया है। ये कार भारत में अब तक की सबसे महंगी कार है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने अपने प्रबंध निदेशक के इस कार के वीआईपी नंबर के लिए 12 लाख रुपए अतिरिक्त जमा किए हैं।
मुकेश अंबानी ने जो कार खरीदी है वह दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे अलग दिखने वाली लग्जरी एसयूवी में से एक है। इस कार में 6200 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया गया है और इस कार का माइलेज 14 किमी प्रति लीटर है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी के पास 170 से अधिक कारों का कलेक्शन है। जिसमें रॉल्स रॉयस, बीएमडब्ल्यू , मर्सिडीज समेत कई कारें शामिल हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.