शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

रिलायंस ने 'जियोफोन' प्लान्स को रिवाइज किया

रिलायंस ने 'जियोफोन' प्लान्स को रिवाइज किया  

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपने जियोफोन ऑल-इन-वन प्लान्स को हाल ही में रिवाइज किया है। यह बदलाव टेलीकॉम सर्विस ऑपरेटर द्वारा अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने के कुछ दिनों बाद आया है। कंपनी ने तीनों जियोफोन प्लान्स को रिवाइज किया है। साथ ही साथ एक नए जियो फोन प्लान की भी अनाउंसमेंट की है। जियो फोन प्लान स्पेशल प्रीपेड रिचार्ज प्लान हैं। जो केवल जियो फोन के साथ काम करते है। 

जब जियो का सिम किसी थर्ड पार्टी के स्मार्टफोन के अंदर होगा तो ये प्लान काम नहीं करेंगी। रिलायंस जियो ने एक नया 152 रुपए का जियोफोन प्लान जोड़ा है। जिसके तहत वह कस्टमर्स को 0.5 जीबी डेली हाई-स्पीड 4 जी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, कुल 300 एसएमएस ऑफर करता है। इसके अलावा कस्टमर्स को कंपनी के सभी ऑनलाइन बेस्ड ऐप जैसे जियो टीवी, जियो क्लाउड और ऐप्स तक की एक्सेस मिलती है। नया प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यह नया प्लान वर्तमान में कंपनी द्वारा पेश किया जाने वाला सबसे किफायती जियो फोन प्लान है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश

अधिकारियों को कार्य संचालित करने के निर्देश  संदीप मिश्र  लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान...