रविवार, 13 फ़रवरी 2022

बसपा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन: कौशाम्बी

बसपा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन: कौशाम्बी         

सुशील केसरवानी       
कौशाम्बी। बहुजन समाज पार्टी द्वारा मंझनपुर विधान सभा के कई गांवों में रविवार को नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम के अलावा बसपा नेत्री मंझनपुर की प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने सभा के माध्यम से मौजूद जनता को बसपा की नीतियों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं नुक्कड सभा में मौजूद महिलाएं व लोगों ने प्रत्याशी नीतू कनौजिया को इस बार विधानसभा पहुंचाने के लिए संकल्प लिया।
मंझनपुर विधान सभा के कनैली, रक्सराई सहित कई गांवों में आयोजित बसपा की नुक्कड सभा में बसपा पदाधिकारियों ने बसपा शासन काल की याद दिलाते हुए कहा कि आज दलित, अल्पसंख्यक व पिछडा समाज अपने हक और अधिकार के लिए संघर्ष करता देखा जा रहा है। 
इसके बाद भी उसे उसका हक नहीं मिल रहा। वहीं पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम ने कहा कि दलित, पिछडा, अल्पसंख्यक इस बार 2022 के विस चुनाव में अपनी भूल को दोहराना नहीं चाह रहा है। बसपा नेता महेंद्र गौतम ने कहा कि मंझनपुर सीट से डॉ.नीतू कनौजिया को जिताकर मायावती को प्रदेश का पांचवी बार सीएम बनाएं इस दौरान बसपा प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि जनता ने जिस तरह से पांच वर्ष काटा है। अब वह दोबारा यह गलती न कर प्रदेश में मायावती को पांचवी बार मुख्यमंत्री बनाएगी और जब प्रदेश की मुखिया बहन जी होंगी तो दलित, पिछडों, अल्पसंख्यकों का छीना गया अधिकार वापस होगा। इस मौके पर शैलेन्द्र गौतम, बंशीलाल चौधरी, शंकर दयाल पांडेय, पवन दुबे, पिंटू सरोज, वीरेंद्र सरोज, घनश्याम गौतम, देवीसिंह पटेल, रामू सरोज, मानिक सरोज, रत्नेश, पिंटू चौधरी, राजेंद्र कुमार सहित गांव के हजारो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...