रूस के खिलाफ लड़ाई, यूक्रेन का समर्थन करेंगे देश
अखिलेश पांडेय
कीव/मास्को। यूक्रेन ने रूस को पिछले चार दिनों से कीव के बाहर रोक कर रखा है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि, अगले 24 घंटे यूक्रेन के लिए सबसे कठिन होने वाले हैं। वहीं, जी 7 नेताओं ने यूक्रेन के विदेश मंत्री से बात की। उन्होंने कहा कि रूस के खिलाफ लड़ाई में सभी देश यूक्रेन का समर्थन जारी रखेंगे। इधर, रूसी हमलों में यूक्रेन के 352 आम नागरिकों की मौत हुई है। इसमें 14 बच्चे भी शामिल हैं।
यूएनजीए में विशेष आपात सत्र के दौरान यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधि ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ वित्तीय और मानवीय सहयोग के साथ खड़े रहेंगे। रूस ने शांति से मुंह फेर लिया है। हम रूस से मांग करते हैं कि वह अपना अकारण हमला बंद करे और ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचे जिससे यूक्रेन में परमाणु ऊर्जा प्लांट को खतरा हो सकता है। रूस को अपना अभियान बंद करना चाहिए, अपनी सेना वापस बुलानी चाहिए और मानवीय कानून का पालन करना चाहिए। बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत समाप्त हो गई है।
रूस के प्रतिनिधि ने साधा अमेरिका पर निशाना
यूएनजीए के विशेष आपात सत्र के दौरान रूस के प्रतिनिधि ने कहा कि यूक्रेन और जॉर्जिया की ओर से नाटो में शामिल होने के लिए एक्शन प्लान बनाया जा रहा था। उनकी (अमेरिका) की नीति रूस विरोधी यूक्रेन तैयार करने की है और यह सुनिश्चित करने की है कि वह नाटो में शामिल हो जाए। यूक्रेन का नाटो में शामिल होना एक रेड लाइन है, जिसने हमें संघर्ष के बिंदु पर ला दिया है।
उन्होंने कहा कि रूसी संघ ने इस शत्रुता की शुरुआत नहीं की है। यह यूक्रेन के निवासियों और असंतुष्टों ने फैलाया है। रूस इस युद्ध को समाप्त करना चाहता है।
ईयू की सदस्यता के लिए यूक्रेन ने किया आवेदन।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.