टेलीग्राम में 'ट्रांसलेशन' फीचर की सुविधा उपलब्ध
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टेलीग्राम ने पिछले कुछ समय में कई फीचर अपने यूजर्स के लिए पेश कियेें हैं। इमोजी एनिमेशन, थीम क्यूआर कोड, मैसेज रिएक्शन जैसे कई दूसरे फीचर शामिल हैं। इस ऐप ने हाल ही में इन-ऐप ट्रांसलेशन फीचर की सुविधा अपने यूजर्स को दी है। जिसके जरिए मैसेजेस को डिफॉल्ट लैंग्वेज से आसानी से अपनी भाषा में ट्रांसलेट किया जा सकता है। यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों तरीकों के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। बता दें की ये फीचर्स डिफॉल्ट रूप से एक्टिव नहीं हो पाता है और इन्हें मैनुअली एक्टिव करना पड़ता है।
इसकी सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा। वहां आपको लैंग्वेज का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करके आप फीचर को ऑन कर सकते हैं। टेलीग्राम यूजर अरबी, कोरियाई, स्पेनिश, अंग्रेजी, फ्रेंच और जर्मन सहित 19 लैंग्वेज को आसानी से पड़ सकते हैं। अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर टेलीग्राम ओपन करें। फिर वहां सबसे ऊपर आ रहे थ्री-लाइन आइकन पर टच करें।
मेन्यू ऑप्शन में सैटिंग पर क्लिक करें। नीचे जाएं और लेंगवेज पर टैप करें। अब शो ट्रांसलेशन बटन पर टॉगल करें। उस डिफॉल्ट लैंग्वेज को चुने। जिसका आप ट्रांसलेशन नहीं करना चाहते हैं। उस पर्सनल चैट या ग्रुप चैट पर जाएं जहां आप किसी मैसेज का ट्रांसलेशन करना चाहते हों। उस मैसेज पर टैप करें जिसे आप अपनी डिफॉल्ट लैंग्वेज में पढ़ना चाहते हैं। पॉप-अप मेनू में, ट्रांसलेट पर टैप करें। फिर आपको आपकी भाषा में मैसेज मिल जाएगा। एसे ही कई अन्य फीचर के साथ टैलीग्राम अब अपडेट हो चुका है। जो की यूजर्स के लिए काफी सुविधाएं दे रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.