कॉन्फ्रेंस: पूर्व सीएम रमन ने सरकार को जमकर घेरा
दुष्यंत टीकम
रायपुर। पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने उत्तरप्रदेश चुनाव और छत्तीसगढ़ बजट सत्र को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। यूपी चुनाव को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस की सिर्फ 3 सीट आएगी।
यहीं, छत्तीसगढ़ मॉडल उत्तरप्रदेश चुनाव में और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दिखाने वाला है। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पिछले तीन साल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने एक भी उपलब्धि हासिल नहीं की। चाहे वह रोड का निर्माण हो पानी की सुविधा, नरवा गरवा, घुरवा बाड़ी योजना जमीन पर असफल रही हैं। सरपंचों ने इसका निर्माण तो कर दिया लेकिन उनको निर्माण का भुगतान अब तक नहीं हो पाया है।
इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार 11 लाख लोगों को आवास नहीं दे सकी। साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में 25 हजार बच्चों की मौत स्वास्थ्य विभाग की सबसे बड़ी नकामी है।
इन असफलताओं के कारण सरकार ने विधानसभा का सत्र छोटा रखा है। जिससे सरकार अपनी और विभागों की असफलताओं को छुपा सकें। उत्तर-प्रदेश चुनाव में गृहमंत्री अमित शाह की भूमिका को लेकर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह जिस भी क्षेत्र में जाते है, कार्यकर्ताओं में जोश भर देते है। उनके नेतृत्व का असर पांचों राज्यों के चुनाव में उभर कर आएगा। यूपी समेत सभी राज्यों में बीजेपी अच्छा प्रदर्शन करेगी। पूर्व सीएम रमन सिंह ने स्थानीय कुलपति को लेकर कहा कि सरकार राजभवन को जबरदस्ती राजनीति में घसीट रही है। राजभवन को बदनाम करने का प्रयास कर रही हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.