मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022

हैंडपंप पर वोट डालकर नेताओं की चर्बी निकाल दें

हैंडपंप पर वोट डालकर नेताओं की चर्बी निकाल दें  

संदीप मिश्र           लखनऊ। इस बार उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनावों के दौरान पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्षों के जिम्मेदार नेता सारी मर्यादाएँ छोड़ कर एक-दूसरे पर व्यक्तिगत प्रहार कर रहे हैं। जहां एक ओर मुख्यमंत्री ने गर्मी शांत करने की बात कहीं वहीं इसके जवाब में राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कि पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में आरएलडी के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें।

जयंत चौधरी ने गुंडा कानून के लिए अपने दादा व दिवंगत किसान नेता चौधरी चरण सिंह को क्रेडिट देते हुए कहा, ”1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था। बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा।” उन्होंने आगे कहा, ”योगी बाबा जो कह रहे हैं, किन इनकी गर्मी निकाल दूंगा, और मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी। मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, (सिर पर हाथ फेरते हुए) इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई।” 

जयंत चौधरी ने कहा, ”ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...