यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को भारत पहुंचाने की मांग
कीव। यूक्रेन में हालात बिगड़ने से वहां पढ़ाई करने गए भारतीय छात्रों के अभिभावकों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हिमाचल के सैकड़ों लोग यूक्रेन में रह रहे हैं, उनकी वापसी को लेकर परिवार के लोग काफी चिंतित हो उठे हैं। वहीं, जिला चम्बा के 11 व्यक्ति यूक्रेन में फंसे हैं जिनमें से अधिक्तर शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे हैं। इन बच्चों के चिंतित अभिभावकों ने गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव को ज्ञापन सौंपकर उन्हें जल्द भारत लाने की मांग उठाई है। अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए यूक्रेन गए हुए हैं।
लेकिन अब वहां हालात बिगड़ने के कारण वे फंस चुके हैं। कुछेक बच्चों ने टिकट तक बुक करवा रखी है लेकिन हवाई उड़ानों पर रोक लगने से वे स्वयं को असहाय महसूस कर रहे हैं। इससे पहले भी पुलिस प्रशासन को उनकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। लेकिन बावजूद इसके अब तक बच्चों को भारत नहीं लाया जा सका है। अब उन्हें अपने बच्चों की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि दूरभाष और व्हाट्सएप के माध्यम से वे लगातार बच्चों के संपर्क में हैं। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उनके बच्चों को सर कुशल भारत पहुंचाया जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.