'भाजपा' के बीच बवाल पर जमकर हमला: मंत्री
दुष्यंत टीकम
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दिन पुलिस और भाजपा के बीच मचे बवाल पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मेरे बंगले में समाज के कुछ युवा लोग क्षेत्र की समस्या लेकर आए थे। जब वो लोग वापस जाने लगे तब केन्द्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, उस समय कुछ लड़के 2 लड़कों को मारने आए क्योंकि उन युवकों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, क्या काले रंग का कपड़ा पहनना गुनाह है ? मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि जब ये घटना घटी तब पुलिस ने कार्रवाई की पर भाजपा ने जिस तरह गालीगलौच किया उससे हम आहत हैं और एससी एसटी धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के नेम प्लेट को तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राज्य की राजनीतिक परंपरा का उल्लंघन किया। भाजपा वालों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का विरोध नहीं किया। शुक्ला ने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की वो शर्मनाक है।प्रेस वार्ता के दौरान, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस राजकुमार अंचल भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.