शनिवार, 19 फ़रवरी 2022

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ

लापरवाही, महामारी अभी खत्म नहीं हुई: डब्ल्यूएचओ 

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के घटते संक्रमण को लेकर लोग फिर से लापरवाही बरतने लगे हैं। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने आगाह किया है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा है कि कोविड-19 के ज्यादा संक्रामक और ज्यादा खतरनाक वैरिएंट्स के उभरने के लिए स्थितियां आदर्श हैं। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम इस साल महामारी को खत्म कर सकते हैं।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेसस ने कहा कि ओमीक्रॉन वैरिएंट की कम गंभीरता को लेकर कई देशों में खतरनाक नैरेटिव चल रहा है कि महामारी खत्म हो गई। ऐसा सोचना नए वैरिएंट्स के उभरने के लिए आदर्श स्थितियां पैदा कर सकती हैं।
उन्होंने दो कारणों की ओर इशारा किया है जो कोविड-19 के नए वेरिएंट के उभरने के लिए एक आदर्श स्थिति को जन्म दे सकते हैं। उन्होंने इसके लिए कोरोना वैक्सीन की असमान पहुंच और कोरोना टेस्ट की कमी को बड़ी वजह बताया है। उन्होंने ओमिक्रॉन वेरिएंट की कम गंभीरता के बारे में कहा कि ओमिक्रॉन की प्रकृति को लेकर कई देशों में झूठी कथा चल रही है कि महामारी खत्म हो चुकी है।
डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने उन्होंने कहा कि राष्ट्रों को व्यापक रूप से रणनीतियों और उपकरणों का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है। इसके तहत कम से कम 70 फीसदी आबादी को टीका लगाने का लक्ष्य, कोविड टेस्ट में तेजी लाना, अधिक वेरिएंट की तलाश करना और लगातार महामारी से संबंधित समस्याओं के समाधान ढूंढ़ना शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...