ब्रिटेन: महिला के साथ वर्चुअल बलात्कार किया
अखिलेश पांंडेय
लंदन। आज के वक्त में वर्चुअल दुनिया में कुछ भी हो सकता है। अभी हाल ही में ब्रिटेन से खबर आई है कि एक महिला के साथ वर्चुअल दुनिया में सामूहिक बलात्कार हुआ है। पीड़िता भारतवंशी महिला नीना जैन पटेल ने इस बारे में खुलासा कर कहा, फेसबुक-मेटावर्स के वर्चुअल प्लेटफॉर्म ‘होराइजन वेन्यूज’ में उनके साथ तीन-चार लोगों ने ‘वर्चुअली सामूहिक बलात्कार’ किया। होराइजन वेन्यूज में यूजर्स अपने अवतार बनाकर वर्चुअल दुनिया में घूमते हैं।
नीना ने अपने ब्लॉग में लिखा कि फेसबुक-मेटावर्स के होराइजन-वेन्यूज को जॉइन करने के 60 सेकेंड के अंदर ही मेरे अवतार के साथ 3-4 पुरुष अवतारों ने छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया, उनका वर्चुअली यौन उत्पीड़न और सामूहिक बलात्कार किया। साथ ही इन सबकी तस्वीरें भी उतारीं। फिर गालियां देकर चले गए। यह सब बिलकुल हकीकत जैसा था, मैं बुरी तरह घबरा गई। मेरे लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं था।
उन्होंने अपने अनुभव के बाद लोगों से अपील कर कहा कि वर्चुअल दुनिया में आते समय पूरी सावधानी बरतें। इस बारे में जानकारी मिलते ही फेसबुक-मेटावर्स के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें इसके लिए खेद है, हम अपने स्तर पर इस मामले की जांच करेंगे और जरूरी कार्रवाई करेंगे। अगर कुछ खामी है तो उसे ठीक करेंगे, जिसके कारण यूजर को ऐसी परेशानी हुई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.