रविवार, 13 फ़रवरी 2022

एसडीएम ने जागरूकता रैली का शुभारंभ किया: यूपी

एसडीएम ने जागरूकता रैली का शुभारंभ किया: यूपी    

कुशीनगर। बुद्ध इंटर कालेज कुशीनगर से जागरूकता रैली निकाली गई। एडीएम देवीदयाल वर्मा व एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रैली का शुभारंभ किया। रैली बुद्ध मंदिर मार्ग होते हुए रामाभार के बुद्धाघाट पर संगोष्ठी में बदल गई। एडीएम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिकाधिक मतदान जरूरी है।
उन्होंने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान करने की अपील की। एसडीएम ने कहा कि हम इतना अधिक मतदान करें ताकि हमारी भावी पीढ़ी हमपर अभिमान करे। यहां रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। स्थान प्राप्त रंगोली को पुरस्कृत किया गया। नायब तहसीलदार आशीष गुप्त,प्रधानाचार्य इम्तियाज अहमद खां,कृष्ण कुमार त्रिपाठी, ले.वेदप्रकाश मिश्र,इओ प्रेमशंकर गुप्त,राजेश सिंह,रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ एमएच खान,सचिव वाहिद अली,सभासद राम अधार यादव,केशव सिंह,नीलेश रंजन राव,छात्र,एनसीसी कैडेट्स आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...