कांग्रेस के 'सीएम' चेहरे को लेकर सस्पेंस बरकरार
अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के सीएम चेहरे को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है।मौजूदा हालातों को देखते हुए सीएम पद के दावेदार और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के तेवर ढीले पड़ गए हैं। जिसके बाद राज्य में ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूला पर भी बात बन सकती है। इसमें पहले एक सीएम, दूसरा डिप्टी और फिर दूसरा सीएम और पहला डिप्टी सीएम बन सकता है। सूत्रों के मुताबिक, फॉर्मूला के तहत जो भी डिप्टी सीएम बनेगा, उसे बड़ा मंत्रालय मिलेगा।
साथ में डीजीपी और अहम पदों पर सीएम से बात करके फैसला हो सकता है। सिद्धू के करीबियों के मुताबिक, वे वादे के पक्के हैं और राहुल गांधी सीएम के चेहरे पर जो भी फैसला लेंगे, वो उन्हें मंजूर होगा। बताया जा रहा है कि 10 फरवरी को सीएम के चेहरे का ऐलान सम्भव हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब दौरे के दौरान कहा था कि पार्टी 6 फरवरी को राज्य के लिए अपना मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा कर सकती है, लेकिन इसमें अब बदलाव हो सकता है। राज्य में सीएम चेहरे की तारीख पर सिद्धू भी 10 फरवरी पड़ अड़े थे, लेकिन टीवी-9 भारतवर्ष को कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया था कि 6 को ऐलान होगा।राहुल गांधी ने 27 जनवरी को पंजाब के अपने दौरे के दौरान घोषणा की थी कि कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के साथ उतरेगी और इस पर फैसला पार्टी कार्यकर्ताओं से सलाह के बाद लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।
हाल ही में जब सुनील जाखड़ से सीएम फेस को लेकर पूछा गया कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और आपके (जाखड़) नाम पर पार्टी के सीएम चेहरे के रूप में चर्चा की जा रही है। इसके जवाब में जाखड़ ने कहा कि कोई रॉकेट साइंस नहीं जब ये कहा जाता है कि किसी भी लड़ाई को एक एकीकृत कमान के तहत लड़ा जाना है। जाहिर है कि केवल एक ही नेतृत्व करेगा और दूसरों की अपनी भूमिकाएं होंगी। उन्होंने कहा कि घर में भी चौधरी एक होता है, जहां ज्यादा चौधरी हो जाएं वहां कलेश होते है। ये स्वाभाविक है कि एक आदमी ही नेतृत्व करेंगे। हम लीडरशीप की बात करते हैं तो ये सिर्फ मुख्यमंत्री तक सीमित नहीं है, बल्कि एक पूरी टीम है। कांग्रेस पार्टी के आंतरिक सर्वे में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में चन्नी ही सबसे आगे बताए जा रहे हैं। इसी वजह से सिद्धू अपने बयान और समर्थकों के जरिए सीएम फेस के लिए कांग्रेस हाईकमान पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। सिद्धू ने खुले तौर पर कहा कि जिस व्यक्ति के पास पंजाब के लिए एजेंडा है, रोडमैप है, ईमानदार सोच है, उसी को जनता को सोच-समझकर सबसे ऊपर कुर्सी पर बैठाना चाहिए। सिद्धू ने आगे कहा कि अब जनता यह तय करे कि उन्हें एक ईमानदार आदमी चाहिए या फिर ऐसा आदमी चाहिए जिसका रेत माफिया के साथ संबंध हो और जो शराब माफिया चलाता हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.