शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2022

देवरिया: मतदाता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन

देवरिया: मतदाता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन    

हरिशंकर त्रिपाठी        
देवरिया। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शुक्रवार को विकास खंड क्षेत्र लार के रामावती धर्मनाथ सिंह इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता एवं शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद मिश्रा सहित समस्त स्टाफ ए आर पी, अभय मिश्रा, आलोक कुमार एवं स्वीप नोडल अवनीश कुमार मिश्रा एवं पीयूष वर्मा उपस्थित रहे। विकासखंड पथरदेवा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बघौचघाट में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन वार्डेन कमलेश दुबे के देख-रेख में किया गया। कार्यक्रम नोडल खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र तथा शिक्षक संकुल प्रभारी आशीष कुमार रहे। मतदाता कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त बच्चों को मतदाता शपथ खण्ड शिक्षा अधिकारी गोपाल के द्वारा दिलवाया गया। 
तदुपरांत मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 
जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने अपना हस्ताक्षर किया। विद्यालय की गुड़िया भारती, अदिति भारती तथा निशा यादव के द्वारा रंगोली बनाया गया। नीलम प्रजापति, सपना शर्मा एवं विमला भारती के द्वारा स्लोगन बनाया गया तथा मेहंदी प्रतियोगिता में प्रीति भारती, अफसाना खातून, तथा हिमांशु प्रसाद में सम्लित हुए। मतदाता जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल के द्वारा बताया गया कि आगामी 3 मार्च 2022 को पथरदेवा विधानसभा में चुनाव संपन्न कराया जाएगा। विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने अपने परिवार तथा ग्राम सभाओं में सभी मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। 
शिक्षक संकुल प्रभारी आशीष कुमार के द्वारा बताया गया कि इस बार शत-प्रतिशत मतदान किया एवं कराने का प्रयास किया जाएगा। दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं को बैलेट पेपर के माध्यम से मत दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाए संध्या चौरसिया, शिल्पा कुशवाहा, इंद्रावती यादव, मनु यादव, अभिषेक यादव, सुनीता यादव, ज्ञान चंद यादव, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा आश्वस्त किया गया कि अपने परिवार के शत प्रतिशत मतदान संपन्न कराने की कार्य उनके द्वारा किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...