सरकार ने देश के भविष्य को जोखिम में डाला: राहुल
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने बाल कल्याण के लिए बजट आवंटन को 50 प्रतिशत घटा कर देश के भविष्य को जोखिम में डाल दिया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, मोदी सरकार ने बाल कल्याण के लिए बजट को आधा करके भारत के भविष्य को जोखिम में डाल दिया है।
‘मोदी मित्रों’ की आय में बेतहाशा बढ़ोतरी से इसकी तुलना करिए। यह पता करना बहुत आसान है कि यह सरकार किसके लिए काम कर रही है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए यह कहा। खबर में कहा गया है कि वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट में बच्चों के लिए आवंटन की हिस्सेदारी 2.35 प्रतिशत है। जो 2013-14 में 4.64 प्रतिशत थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.