भाजपा नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज
कविता गर्ग
मुंबई। मुंबई पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मोहित कंबोज के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक कार्य मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी का जश्न मनाने के लिए बुधवार की शाम सांताक्रूज में सार्वजनिक स्थान पर कंबोज ने तलवार लहराई थी।पुलिस सूत्रों ने कहा कि जब तलवार लहराने की खबर प्रसारित की गई तो पुलिस ने स्वत: कार्रवाई की और सांताक्रूज में मोहित काम्बोज के आवास पर पहुंच गई और मामला दर्ज किया।
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक कथित मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मलिक की गिरफ्तारी की आधिकारिक घोषणा के बाद कंबोज अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सांताक्रूज स्थित अपने आवास पर एकत्र हुए। समारोह के दौरान कंबोज ने तलवार लहराई थी। भाजपा नेता के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 4 और 25 और धारा 37(1) (सी) और 135 के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 (एक लोक सेवक द्वारा कानूनी रूप से घोषित आदेश की अवज्ञा) और 268 (सार्वजनिक उपद्रव) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.