'भारतरत्न' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर ,प्रयागराज में स्वर कोकिला, भारतरत्न लता मंगेशकर को विशेष कार्यक्रम के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई उक्त आयोजन में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन एवं विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के संगीत की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके द्वारा गाए दर्जनों गीतों के माध्यम से उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे", "लग जा गले कि फिर यह हंसी रात हो ना हो", "ऐ मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम" तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं मितुल राय, पूजा मौर्य ,कशिश शुक्ला, आनंदी गुप्ता, अक्षरा ,कशिश पाल, पूजा, सिमरन, आस्था पांडे, अनन्या पांडे, विवेक पाल ,ईशान पांडे ,पीयूष तिवारी ,सर्वेश मिश्रा ने "सत्यम शिवम सुंदरम", "ऐ मेरे वतन के लोगों" सहित कई गीतों की प्रस्तुति से लता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि 40 के दशक से 90 के दशक तक संगीत के क्षेत्र में एक छत्र राज करने वाली, 1300 फिल्मों में गीत गाने वाली, 3000 गाने गाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाली, इंग्लैंड,फ्रांस,रूस,जर्मनी द्वारा पुरस्कृत ,पद्मभूषण, पद्म विभूषण,भारत रत्न,भारत कोकिला जैसी उपाधियों से सम्मानित 6 विश्वविद्यालय द्वारा मानक पीएचडी की उपाधि धारण करने वाली विश्व की महानतम गायिका थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.