बुधवार, 16 फ़रवरी 2022

व्यापार प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल 'चीन'

व्यापार प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल 'चीन'   

अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। अमेरिका ने चीन पर विश्व व्यापार संगठन (विश्व व्यापार संगठन) के प्रति अपनी मुक्त व्यापार प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वह चीन के आक्रामक व्यापार व्यवहार से निपटने के लिए नए तरीकों की तलाश कर रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने बुधवार को डब्ल्यूटीओ नियमों के साथ चीन के अनुपालन पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि चीन अपने वादों को पूरा नहीं कर रहा है। चीन ने 2001 में वैश्विक एजेंसी में शामिल होने के वक्त विदेशी प्रतिस्पर्धा के लिए अपने बाजारों को खोलने का वादा किया था।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई ने कहा, ‘‘चीन ने इसके बजाय अर्थव्यवस्था और व्यापार के लिए अपने सरकारी नेतृत्व वाले गैर-बाजार नजरिये को बरकरार रखा है और इसे आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘‘चीन की नीतियां और प्रथाएं विश्व व्यापार संगठन के नियमों के आधार को चुनौती देती हैं और दुनियाभर के श्रमिकों और व्यवसायों को गंभीर नुकसान पहुंचाती हैं। अमेरिका ने आरोप लगाया कि चीन अपनी कंपनियों के पक्ष में सब्सिडी और नियमों का उपयोग करता है। अमेरिकी व्यापार कार्यालय ने कहा कि वह चीन से इस बारे में बात कर रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...