शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2022

तनाव: अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह

तनाव: अमेरिकी नागरिकों को यूक्रेन छोड़ने की सलाह   

सुनील श्रीवास्तव    

मास्को/ वाशिंगटन डीसी। रूस एवं नाटो सेना के बीच तनाव इस मुकाम तक पहुंच गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने अमेरिकी नागरिकों को तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कहा गया है। जो बाइडन की ओर से कहा गया है कि अमेरिका एवं रूस की सेना के बीच अब किसी वक्त भी लड़ाई शुरू हो सकती है। रूस और नाटो सेना के बीच चल रहा तनाव इस मुकाम तक पहुंच गया है कि कभी भी अमेरिका और रूस की सेना के बीच सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है। बिगड़ते हुए हालातों के मद्देनजर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने के लिए कह दिया है। एनबीसी न्यूज पर बात करते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका और रूस की सेना के बीच किसी भी वक्त सीधी लड़ाई शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा है कि हम दुनिया की सबसे बड़ी सेनाओं में से एक के साथ इस समय टकराव की स्थिति में पहुंच चुके हैं। यह बहुत ही अलग हालात है।

जिसके चलते जल्द ही चीजें और बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि जल्द से जल्द अमेरिकी नागरिकों को अब यूक्रेन से बाहर निकल जाना चाहिए। यूक्रेन के भीतर सेना भेजने के सवाल पर अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से कहा गया है कि वहां पर सेना भेजने का अर्थ है कि विश्व युद्ध की शुरुआत होना। अमेरिकी थिंक टैंक यह चेतावनी भी जारी कर चुका है कि रूस की सेना पूरी क्षमता के साथ युद्ध शुरु करती है तो उसके टैंक सिर्फ 48 घंटे में यूक्रेन की राजधानी में दाखिल हो जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...